Haryana Current Affairs June 2021

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी है ?
रोहतक से शेफाली वर्मा
पुर्तगाल में आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता है ?
स्वर्ण पदक
कौन सी प्रथम भारतीय महिला रेसलर ओलंपिक में वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 1 के साथ उतरेगी ?
विनेश फोगाट
कौन से पहले भारतीय बॉक्सर ओलंपिक में वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 1 के साथ उतरेंगे ?
अमित पंघाल
टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ है ?
9 (कप्तान – रानी रामपाल, कुरुक्षेत्र)
टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम हरियाणा के कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ है ?
दो (सोनीपत से सुमित कुमार, करनाल से सुरेंद्र कुमार)
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रोहतक के संजीत ने कौन सा पदक जीता है ?
स्वर्ण पदक
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की पूजा वोहरा ने कौन सा पदक जीता है ?
स्वर्ण पदक
दुबई में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों ने पदक जीते है ?
9 पदक (2 गोल्ड, 2 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज)

Haryana Current Affairs June 2021

सरस्वती नदी के विकास के लिए हरियाणा सरकार ने कितनी राशि मंजूर की है ?
388 करोड़
हरियाणा को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कितने करोड रुपए दिए गए हैं ?
887.10 करोड़
हरियाणा में सेल्फी विद डॉटर डे कब मनाया जाता है ?
9 जून को
हरियाणा में गांव व शहरों में कितने हरित ब्रांड स्टोर खोले जाएंगे ?
2000 (योग्यता – 12वीं पास अनिवार्य, उम्र 25-35)
मोरनी पैराग्लाइडिंग क्लब का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
मिल्खा सिंह पैराग्लाइडिंग क्लब
तालाबों को स्वच्छ करने हेतु हरियाणा में कौन सी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा ?
कवनॉमिक्स डोजिंग एक्सट्रैक्ट तकनीक
(सोनीपत जिले के रायपुर गांव के तालाब पर प्रथम प्रयोग किया जाएगा)
हरियाणा के किस गांव में राज्य की पहली मॉडल कॉलोनी ग्रामीण सेक्टर में विकसित की जाएगी ?
पानीपत के गांव इसराना में
(48 एकड़ में, जननायक ताऊ देवीलाल ग्रामीण मॉडल कॉलोनी)
हरियाणा का पहला जैविक सब्जी उत्कृष्टता केंद्र कहां खोला गया है ?
महेंद्रगढ़ के अटेली में
हरियाणा के किस जिले की संजौली बनर्जी को द डायना अंतरराष्ट्रीय अवार्ड दिया है ?
करनाल
हिसार डाक मंडल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 1 दिन में कितने लोगों का बीमा किया है ?
435
हरियाणा में बंदरों की जनगणना किसके द्वारा आयोजित की गई ?
भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!