Haryana Current Affairs June 2021

In this Article, Read all the Haryana Current Affairs June 2021.

राज भवन की तर्ज पर हर रोज सुबह राष्ट्रीय ध्वज कहां फहराया जाएगा ?
मुख्यमंत्री आवास पर
हरियाणा राइट टू सर्विस कमीशन के चेयरमैन कौन बने हैं ?
टी.सी.गुप्ता
हरियाणा में कोविड रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?
अनिल विज द्वारा
डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड रोधी दवा में हरियाणा के किस विज्ञानिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ?
डॉ. सुधीर चांदना
हरियाणा को डाटा सेंटर हब बनाने की घोषणा किसके द्वारा की गई है ?
दुष्यंत चौटाला द्वारा
हरियाणा में आंदोलनों में होने वाले नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने के लिए कौन सा विधेयक पारित किया गया है ?
संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021
कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है ?
बाल विकास योजना
कोरोना योद्धाओं एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स की कोरोना से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को कितनी राशि दी जाएगी ?
20 लाख
किस योजना के तहत महापुरुषों के चित्रों से स्कूल की इमारतों को आधुनिक रंगों से चमकाया जा रहा है ?
फेस लिफ्टिंग योजना
हरियाणा सरकार ने बाजरा की बजाय तिलहनी फसलों की बिजाई करने पर कितने रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा की है ?
4000/-
किस योजना के तहत हरियाणा के किसानों को 32000 ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे ?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
हरियाणा में किस नाम से पोस्ट कोविड केयर बनाए गए हैं ?
उमंग

Haryana Current Affairs June 2021

सभी जिलों में ऑक्सीजन पार्क बनाने की शुरुआत कौन से जिले से की गई है ?
करनाल
जेसी भारद्वाज स्मृति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
हरियाणा से प्रो. राम सिंह
TET (Teacher Eligibility Test) प्रमाण पत्र की वैलिडिटी बढ़ाकर कितनी कर दी गई है ?
जीवन भर
आत्मनिर्भर हरियाणा योजना के अंतर्गत राशन डिपो पर जनरल स्टोर का सामान देने की पायलट योजना कितने जिलों से शुरू की गई है ?
5 (सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला)
हरियाणा के सभी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कौन सी डिश लगाई जाएगी ?
डी.डी फ्री डिश
हरियाणा सरकार ने टीबी रोग को कब तक जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया है ?
2025
हरियाणा का प्रथम आयुष वैलनेस सेंटर कहां खोला गया है ?
बाड़ा अंबाला में
अंबाला बस स्टैंड का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
सुषमा स्वराज बस स्टैंड
हरियाणा के किस जिले से हर सप्ताह एक स्पेशल पार्सल ट्रेन बांग्लादेश जाएगी ?
अंबाला
हरियाणा के किस जिले में प्रथम गैस इंसुलेटेड विद्युत सब स्टेशन का संचालन किया गया है ?
करनाल
भारतमाला परियोजना के तहत करनाल में कौन सा रोड बनाया जाएगा ?
रिंग रोड (34.5K.M)
केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत हरियाणा के किस जिले में वैलनेस सेंटर खोलने का निर्णय लिया है ?
पंचकूला

Haryana Current Affairs June 2021

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार को देश के शीर्ष कृषि विश्वविद्यालयों में कौनसा स्थान मिला है ?
तीसरा
महर्षि बाल्मिकी संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय
हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जगह मिली है ?
गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस हिसार
पशुओं में गर्भधारण जांच के लिए ₹10 की किट किसके द्वारा तैयार की गई है ?
केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में भारत के सबसे रहने योग्य शहर में फरीदाबाद को कौन सा स्थान मिला है ?
40
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में हरियाणा को कौन सी ग्रेड मिली है ?
A+
नीति आयोग द्वारा जारी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्ड इंडेक्स में हरियाणा कौन से नंबर पर रहा है ?
14 वें
एनीमिया मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय रैंकिंग 2020-21 में हरियाणा कौन से स्थान पर रहा है ?
चौथे
पंजीकृत मजदूरों को उनकी योजनाओं का लाभ फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के आधार पर देने में हरियाणा देश का कौन सा राज्य बना है ?
प्रथम
विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा में कौन सी योजना चलाई गई है ?
प्राण वायु देवता पेंशन योजना
हरियाणा में कौन सी कक्षा के विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल और पालन पोषण करने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे ?
8वीं से 12वीं
हरियाणा में डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी किसके द्वारा शुरू की गई है ?
बीपीसीएल
लोक सेवा आयोग में 8 सदस्यों की जगह पर कितने सदस्य कर दिए गए हैं ?
5

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!