वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम

इस पोस्ट के जरिये हम यह जानेंगे की हरियाणा के वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम क्या थे । आज हम हरियाणा के जिन शहरों में रहते है उनमे से कुछ शहरों को प्राचीन समय में किसी अन्य नाम से जाना जाता था जो की वर्तमान समय में बदल दिए गए है जिन्हे की उन सभी अभ्यर्थिओं के लिए जानना मह्त्वपूर्ण है जो हरियाणा में किसी न किसी सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तयारी कर रहे है क्योंकि इस तरह के प्रश्न HSSC HTET की परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है तो आईये जानते है ऐसी ही कुछ हरियाणा के वर्तमान शहरों के प्राचीन नामों के बारे में:-

वर्तमान नामप्राचीन नाम
महेंद्रगढ़ कानोड़
थानेसर स्थानेश्वर
जगाधरी युगंधर
कुरुक्षेत्र शर्यनवत
फतेहाबाद इकदार
पलवल अपलवा, अपवाला
अग्रोहा अग्रोदका, अग्रोडक
रेवाड़ी रवावड़ी, रेवावड़ी
महम महेस्थ
कैथल कपिलस्थल
अंबाला अंबालिका
सोनीपत सोनप्रस्थ
यमुनानगर अब्दुलपुर
गोहाना गवन, मोहाना
गुरुग्राम गुड़गांव
सफीदों सर्पदमन
पिहोवा प्रथूदक
बहादुरगढ़ सरफाबाद
रोहतक रोहिताश
सिरसा शैरीषकम, सिरशुति, सिरसिका
जींद जयंतपुरी
हांसी आशी
पिंजौर पंचमपुर
असंध असंधिवत
कालका कालकूट
झज्जर छज्जू नगर
मेवात सत्यमेवपुरम
पानीपत पनपथ, पनप्रस्थ
करनालकर्ण ताल
नारनौल नरराष्ट्र, नंदीग्राम, नाहरनौल, सिंहो का डहर

यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करना। इसके अतिरिक्त यदि कोई सुझाव देना चाहते है या ऊपर लिखी जानकारी में कुछ गलत लगा हो तो कमेंट जरूर करें

1 thought on “वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम”

  1. Pingback: अनेक शब्दों के लिए एक शब्द - Teacher's Corner

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!