Haryana Current Affairs Sept 2021

Read all the important Haryana Current Affairs Sept 2021.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में लेखक मास्टर पनव बाली कि किस पुस्तक का विमोचन किया है ?
पारकर बेवर्ली एंड दि टेल ऑफ सिक्स चैक्स
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लेखक डॉक्टर संजीव कुमारी द्वारा लिखित किस पुस्तक का विमोचन किया है ?
लोकपुंज
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने धीरा खंडेलवाल द्वारा लिखित किस पुस्तक का विमोचन किया है ?
हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण कोड
हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा लेखक हरबंस सिंह की कौन सी पुस्तक प्रकाशित की गई है ?
सूफी संत और समाज
दीनबंधु सर छोटू राम के जीवन पर आधारित पुस्तक सर छोटूराम राइटिंग्स एंड स्पीचेज के पांचवे संस्करण का विमोचन किसके द्वारा किया गया है ?
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
पेपर लीक करने वालों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कौन सा टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है ?
1800-180-2022
दिनांक 22-09-2021 को वर्ल्ड कार फ्री डे पर मुख्यमंत्री द्वारा कहां से कहां तक साइकिल चलाई गई ?
मुख्यमंत्री आवास से हरियाणा सिविल सचिवालय
चंडीगढ़ के सचिवालय में डिजिटल सूचना पट का उद्घाटन किसने किया है ?
सीएम मनोहर लाल खट्टर
इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसाइटी का शुभारंभ हरियाणा भवन नई दिल्ली में किसके द्वारा किया गया है ?
सीएम मनोहर लाल खट्टर
कोविड-19 सीरो सर्वेक्षण तीसरे दौर की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
अनिल विज
हरियाणा के किस मंत्री को शाइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया अवार्ड मिला है ?
खेल मंत्री संदीप सिंह
हरियाणा की किस विधायक को पंजाबी रतन सम्मान मिला है ?
बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा को
हरियाणा का नया लोकायुक्त किसे बनाया गया है ?
हरी पाल वर्मा (5वें लोकायुक्त)
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
पीके अग्रवाल
हरियाणा का नया जेल महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
मोहम्मद अकील
हरियाणा कौशल रोजगार निगम का प्रथम सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
श्रीमति शरणदीप कौर (निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा)
पोषण अभियान के लिए किसे कैथल जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ?
सुच्च कौर
जल संरक्षण अभियान का गुडविल एंबेसडर किसे बनाया गया है ?
मनिका श्योकंद
हरियाणा के किस पुलिस अधिकारी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 मिला है ?
रोशनलाल खटकड़
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना राशि को 51,000/- से बढ़ाकर कितना किया गया है
71,000/-
राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किस ब्यूरो को स्थापित किया जाएगा ?
एक्सपोर्ट प्रमोशन ब्यूरो
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी कार्यों में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए किस सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया है ?
आस (आटो अपील सॉफ्टवेयर
)
नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए किस की शुरुआत की गई है ?
RTDAS (रियल टाइम डाटा एक्विजिशन सिस्टम)
सेवा के माध्यम से बदलाव लाने के लिए डिजिटल मंच के तौर पर हरियाणा वासियों के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया गया है ?
समर्पण पोर्टल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हरियाणा सरकार ने ई गवर्नेंस के तहत क्या लॉन्च किया है
हुनर हरियाणा ऐप व विदेश सहयोग विभाग की वेबसाइट
राज्य के कितने गांवों में पार्क कम व्यामशाला स्थापित की जाएगी ?
1025 गांवों में
हरियाणा में वैक्सीन की दोनों रोज लगवा चुके लोगों के घरों को कौन सा दर्जा दिया जाएगा ?
ग्रीन स्टार हाउस
CTET वैध्यता किसके बराबर कर दी गयी है ?
HTET के अंतर्गत PRT व TGT पेपर हेतू

Haryana Current Affairs Sept 2021

किस जिले में स्मार्ट मीटर ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की गई है ?
पंचकूला
सबसे पहले किस जिले के बिजली घरो को फॉल्टलेस किया जाएगा ?
पंचकूला गुरुग्राम
किस जिले में बेटी खेलो बैडमिंटन कप 2021 का आयोजन किया गया ?
गुरुग्राम
अमेजॉन कंपनी का सातवां आपूर्ति केंद्र हरियाणा में कहां बनाया जाएगा ?
गुरुग्राम
टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेता में प्रतिभागी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कहां आयोजित किया गया ?
गुरुग्राम
टोक्यो पैरालंपिक के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कौन रहे ?
उपराष्ट्रपति वंकैया नायडू
हरियाणा के किस जिले में मछली बाजार बनाया जाएगा ?
गुरुग्राम
राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किस जिले में किया गया ?
गुरुग्राम
राज्य स्तरीय वाणिज्य उत्सव किस जिले में मनाया गया ?
गुरुग्राम
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कहां पर मनोरंजन पार्क बनाया जा रहा है ?
करनाल
किस जिले के वीटा प्लांट को विदेशों में घी व दूध पाउडर के निर्यात को मंजूरी मिली है ?
सिरसा वीटा प्लांट
राज्य का प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक किस जिले में बनाया गया है
अंबाला
अंबाला जिले में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ?
ओपी धनखड़
हरियाणा के किस जिले में पैरालंपिक भवन बनाया जा रहा है ?
फरीदाबाद में 6 एकड़ में
राज्य का दूसरा भारतीय मानक संस्थान कार्यालय किस जिले में खोला जाएगा ?
पानीपत (प्रथम फरीदाबाद)
आदित्य बिरला ग्रुप पर लगभग 1140 करोड़ की लागत से पेंट निर्माण संयंत्र किस जिले में स्थापित करेगा ?
पानीपत
विश्व बैंक की सहायता से राज्य का प्रथम प्रौद्योगिक केंद्र कहां खोला गया है ?
रोहतक
उत्तर भारत का प्रथम अर्ली केयर सेंटर कहां बनाया जाएगा ?
रोहतक
किस जिले में इंडो इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरिंग स्थापित किया जा रहा है ?
हिसार
नूंह जिले में किस नेता की प्रतिमा स्थापित की गई है ?
चौधरी देवी लाल
नूंह जिले में स्थापित की गई चौधरी देवीलाल की प्रतिमा कितने फुट ऊंची है ?
42
हरियाणा में कितने नए वाहन फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे ?
15 (वर्तमान में एक रोहतक में)
राज्य का प्रथम मशरूम सर्वेक्षण किस जिले में किया जाएगा ?
यमुनानगर
हरियाणा का नया विधानसभा भवन कहां निर्माण करने की हरी झंडी मिली है ?
चंडीगढ़
किस विभाग द्वारा भिवानी में मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब शुरू की गई है ?
जन स्वास्थ्य विभाग
देश का पहला स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टावर कहां बनाया गया है
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में
गीता महोत्सव की तर्ज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस उत्सव का आयोजन शुरू किया जाएगा ?
कृष्ण उत्सव

Haryana Current Affairs Sept 2021

प्रदेश का प्रथम तितली सर्वेक्षण किस जिले में किया जाएगा ?
रेवाड़ी जिले में
बाबू बालमुकुंद गुप्त के नाम पर किस जिले में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का उद्घाटन किया गया है
रेवाड़ी जिले के गांव गुड़ियानी
अंबाला कैंट में बनाए जा रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक में प्रदर्शित वस्तुओं के रखरखाव व मूल्यांकन की जिम्मेवारी किसे सौंपी गई है ?
पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स रोहतक
गुप्त वंश के समय की इंटे किस जिले से प्राप्त हुई है ?
गांव भट्ट (फतेहाबाद) के करण कोर्ट टीले से
काजल हेड़ी फतेहाबाद जिले में जीवो की नॉलेज के लिए कौन सा केंद्र बनाया जाएगा ?
ज्ञान केंद्र (न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर द्वारा बनाया जाएगा)
पराली जलाने पर रोकथाम लगाने की जिम्मेवारी किसे सौंपी गई है ?
हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (हरसेक)
हरियाणा में बायोगैस प्लांट स्थापित करने के लिए किन के बीच समझौता हुआ है ?
हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन
हरियाणा में 2023 तक कितने बायोगैस प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है ?
200
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हथिनी कुंड बैराज व तिलियार लेक पर किस की शुरुआत की जाएगी ?
पैराग्लाइडिंग
6वां अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा
27 नवंबर से 14 दिसंबर 2021
अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले 2022 का आयोजन कब किया जाएगा ?
4 से 20 फरवरी 2022 (फरीदाबाद में)
अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले 2022 में कौन सा देश बतौर पार्टनर बना है ?
ब्रिटेन
35 वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला किस महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा ?
आजादी के अमृत महोत्सव
उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने पर हरियाणा सरकार द्वारा कितने प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी ?
5%
हरियाणा के केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म में किस तकनीक से बकरियों के क्लोन बनाए गए हैं ?
आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन तकनीक से
12 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर सूक्ष्म सिंचाई आधारित परियोजना कितने जिलों में शुरू करने की मंजूरी मिली है ?
6 (फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, पंचकूला, अंबाला, करनाल, हिसार)
उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल यूनिट पुरस्कार किसे दिया गया है ?
जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड हिसार
महिलाओं का स्व्य सहायता समूह बनाने में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है ?
करनाल
किस जिले में स्थित बीरबल का छत्ता व मिर्जा अली जां की बावड़ी का जीर्णोद्धार किया जाएगा ?
महेंद्रगढ़
दुनिया के 5 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में हरियाणा के कितने शहर हैं ?
सात
(गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर, रोहतक)
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में कौन सी नीति लागू की गई है ?
हरियाणा मधुमक्खी पालन नीति 2021
हरियाणा में किस देश के बीच व्यापार, खेल, शैक्षणिक, कृषि, सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय समझौता हुआ है थाईलैंड
(थाईलैंड की राजदूत पट्टारत होंगटोंग)
कृषि एवं दुग्ध उत्पाद के लिए हरियाणा का समझौता किस देश के साथ हुआ है ?
श्रीलंका
हरियाणा में गुटका, पान मसाला, तंबाकू पर प्रतिबंध किस विभाग द्वारा 1 साल बढ़ाकर 7 सितंबर 2022 तक कर दिया गया है ?
हरियाणा खाद्य औषधि विभाग
किस जिले की लड़कियों के आईटीआई में दाखिला लेने पर ₹1000 मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ?
मेवात जिले की
हरियाणा के रिटायर्ड आईएएस अफसर अधिकारी समीर पाल सरो को केंद्र सरकार द्वारा किस का अध्यक्ष बनाया गया है ?
हरियाणा के पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पर्वतारोहण के गुर सिखाने के लिए किस चोटी का चयन किया गया है ?
हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षेत्र में 6111 मीटर की ऊंचाई पर यूनम पीक
हरियाणा में कौन से नए 4 विभागों का गठन हाल ही में हुआ है ?
नागरिक संसाधन सूचना विभाग
हाउसिंग फॉर ऑल विभाग
हरियाणा विदेश सहयोग विभाग
एमएसएमई विभाग
किस जिले की वर्षा आर्य ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान 1 मिनट में 11 बार फ्रंट फ्लिप मारकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है ?
पानीपत के गांव शाहपुर
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम टुंजा इको जनरेशन द्वारा किसे भारत में क्षेत्रीय राजदूत नियुक्त किया है ?
चंडीगढ़ से व्योम खन्ना
महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने व जागरूक करने के लिए किस स्तर पर पोषण वाटिका बनाई जा रही है ?
स्कूल, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र में
लिंकडइन एप पर 1 दिन में 208 पोस्ट करके किसने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है ?
जींद (सफीदों) से मीनाक्षी ने
किस जिले के किसान संजय यादव को जल सरंक्षण अवार्ड मिला है ?
रेवाड़ी
किस जिले के रोहित गिल ने एनडीए की एयर फोर्स विंग ट्रेनिंग में प्रथम स्थान हासिल कर फ्लाइंग ऑफिसर बना है ?
कैथल जिले के गांव कुराड़
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मिस यूनिवर्स का 2021 का खिताब किसने जीता है ?
रोहतक की एंजलीना राणा
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कौन से गांव गोद लिए हैं
गांव धुराला और राम शरण माजरा

Haryana Current Affairs Sept 2021

इनलैंड फिश कल्चर में हरियाणा ने देश में कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
प्रथम
चार्ज शीट दाखिल करने में देश में हरियाणा कौन से स्थान पर रहा है ?
33 वें स्थान पर
एनीमिया मुक्त भारत अभियान 2021 में हरियाणा कौन से स्थान पर रहा है ?
चौथे
वर्ष 2020-21 में सोलर पंप स्थापित करने में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है ?
हरियाणा
ऑल इंडिया डेबिट एंड इन्वेस्टमेंट सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण संपत्ति में हरियाणा ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है
प्रथम
हरियाणा की किस शिक्षक को 5 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया गया है ?
शिक्षक ममता पालीवाल
किस जिले के छात्र गौरव सिंह को राष्ट्रपति द्वारा इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ?
यमुनानगर
किस रिफाइनरी को राजभाषा के क्षेत्र में राजभाषा कृति पुरस्कार मिला है ?
पानीपत रिफायनरी को
हरियाणा के किस साहित्यकार को केंद्र सरकार द्वारा सुब्रमण्यम भारती पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
साहित्यकार माधव कौशिक
NCERT द्वारा डॉ विजय चावला को कौन सा पुरस्कार दिया गया है ?
राष्ट्रीय नवाचार अवार्ड 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हरियाणा के सिरसा जिले से संबंध रखने वाले इलम चंद को किस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
वयोवृद्ध सम्मान
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस कब और किसकी याद में मनाया जाता है ?
23 सितंबर को राव तुला राम की याद में

हरियाणा के किस खिलाड़ी को पीसी चंद्रा पुरस्कार 2021 मिला है ?
कपिल देव
हरियाणा के किस खिलाड़ी के नाम पर कर्नाटक के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के प्रत्येक ट्रैक एंड फील्ड का नाम रखा गया है ?
नीरज चोपड़ा
टाटा एआईए का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
नीरज चोपड़ा
भारतीय महिला हॉकी टीम में दी ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया नाम से किसे जाना जाता है ?
गोलकीपर सविता पूनिया
राज्य का प्रथम स्पोर्ट्स इंजरी रिहैबिलिटेशन सेंटर कहां बनाया जाएगा ?
पंचकूला
44 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा ने कौन सा पदक हासिल किया है ?
स्वर्ण
नार्वे में आयोजित होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के कितने पहलवान भाग ले रहे हैं
19
जूनियर नेशनल बीच रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किस जिले में किया जाएगा ?
हिसार
दुबई में आयोजित जूनियर व यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किस जिले की तीन लड़कियों ने पदक हासिल किए हैं
कैथल
इटली अंतर्राष्ट्रीय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में हरियाणा की कितनी लड़कियां भाग ले रही हैं ?
दो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!