Haryana Current Affairs 2020

  • हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी को उत्कृष्ट संस्थान की उपाधि प्रदान की गई है – ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
  • साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान हरियाणा के किस जिले में स्थित है – हिसार
  • हरियाणा के किस जिले में 2000 एकड़ में मेगा बल्क ड्रग पार्क बनाने की योजना है – हिसार
  • हरियाणा के स्कूलों में योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कितने आयुष सहायकों के पदों को मंजूरी दी गई है – 1000
  • हरियाणा में प्राचीन सरस्वती नदी का पुनरुत्थान करने और इस में ताजे पानी के नियमित प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए किस बोर्ड का गठन किया गया है – हरियाणा सरस्वती धरोहर बोर्ड
  • हरियाणा के किस जिले के किसान ने बिना बीजों का शुगर फ्री तरबूज तैयार किया है – पानीपत जिले के किसान रामप्रताप ने
  • उच्चतर शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए किस ऑनलाइन पत्रिका को लॉन्च किया है – दृष्टिकोण
  • हरियाणा की किन दो तहसीलों को जिला बनाने की तैयारियां चल रही है – गोहाना व हांसी
  • प्रदेश में पुरातात्विक महत्व की इमारतों एवं ऐतिहासिक स्मारकों को पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित करने के लिए कितने रुपए के बजट का प्रावधान है – 76 करोड रुपए
  • हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर आगामी कितने महीनों में हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की दुकानें खोलने की योजना है – 6 महीने
  • चुनाव आयोग ने किसे पंजाब राज्य आइकॉन नियुक्त किया है – सोनू सूद
  • अपराधियों में भय के लिए हर महीने हरियाणा में कौन सा दिवस मनाया जाएगा – पुलिस उपस्थिति दिवस
  • हरियाणा के किस विश्वविद्यालय को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग 2021 में स्थान मिला है – गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार
  • कौन हरियाणवी फ्रेंडशिप पीक पर पहुंचने वाली यंगेस्ट माउंटेनियर बनी है – अनु यादव
  • भू जल संकट में सबसे खतरनाक स्थिति किस जिले की है – महेंद्रगढ़  
  • इस वर्ष छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आयोजित किया गया इस की थीम क्या थी – घर पर योग एवं परिवार के साथ योग
  • हरियाणा में वर्ष 2024 तक कितने स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है – 30 लाख
  • हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों का एक लाख का बीमा करवाने का फैसला किया है – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
  • महिला विकास निगम का चेयरमैन किसे  बनाया गया है – बबीता फोगाट
  • भूमि सुधार एवं विकास निगम का चेयरमैन  किसे बनाया गया है – जगदीश नैयर
  • हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का चेयरमैन किसे बनाया गया है – सुभाष बराला
  • हरियाणवी व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है – रामनिवास गर्ग
  • हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम का चेयरमैन बनाया गया है – निर्मल बैरागी
  • हैफेड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – कैलाश भगत
  • हरियाणा कृषि उद्योग निगम का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – राकेश दौलताबाद
  • हरियाणा युवा आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – मुकेश गौड़
  • सरस्वती हेरीटेज बोर्ड का वाइस चेयरमैन किसे बनाया गया है – धुमन सिंह किरमच
  • भारत में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ पशु पालक राज्य का पुरस्कार मिला है – हरियाणा
  • काम ना करने वाले सरपंचों को हटाने के लिए हरियाणा विधानसभा में किस बिल को पारित किया गया है – राइट टू रिकॉल
  • एलेक्ससिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणवी बॉक्सर अमित पंघाल ने कौन सा पदक जीता – स्वर्ण पदक
  • एलेक्ससिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणवी बॉक्सर संजीत ने कौन सा पदक जीता – स्वर्ण पदक
  • आईओसीएल किस राज्य में स्थित है रिफाइनरी में विषैली गैस से जैव इंधन एथेनॉल बनाएगा – हरियाणा
  • हरियाणा विधानसभा की किस मासिक पत्रिका का पहला संस्करण जारी किया गया है – सदन संदेश
  • किस हरियाणवी पर्वतारोही ने उत्तराखंड में स्थित रूढ़गैरा को फतह किया – अनीता कुंडू
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना को शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा है – हरियाणा
  • हार्ले डेविडसन ने हरियाणा में किस जगह स्थित अपने प्लांट को बंद करने की घोषणा की है – बावल
  • हरियाणा के किस गांव के क्षेत्र को पुलिस थाना रायपुररानी से पुलिस थाना नारायणगढ़ में स्थानांतरित किया गया है – गांव रतौर
  • अशोक नादिर द्वारा लिखित उर्दू की पुस्तक गजल का विमोचन किसने किया – डॉ. चंद्र त्रिखा
  • हरियाणा में कोरोना मरीजों के समुचित उपचार के लिए कितने एक्सक्लूसिव क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे – 3
  • किस हरियाणवी को विश्व बैंक में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है – राजेश खुल्लर
  • किस राज्य ने शादी के लिए ग्रामीण मेट्रोमोनी मिलन पोर्टल शुरू किया – हरियाणा
  • हैफेड द्वारा बरोदा में कितने करोड़ की लागत से राइस मिल स्थापित की जाएगी – 12 करोड़
  • सोनीपत जिले में कहां पर आई.एम.टी बनाने की घोषणा की गई है – बरोदा
  • हरियाणा से चंडीगढ़ के नए एसएसपी कौन बने हैं – कुलदीप सिंह चहल
  • हरियाणा के किस जिले के बारवा गांव में नया राजकीय होम्योपैथिक औषधालय खोलने की मंजूरी दी गई है – कुरुक्षेत्र
  • हरियाणा सरकार किस योजना के तहत प्रदेश में रिटेल काउंटर खोलने जा रही है – हरित ब्रांड योजना
  • हरियाणा के किस जिले में अल्ट्रा मॉडर्न मस्टर्ड आयल मिल स्थापित की जा रही है – रेवाड़ी
  • नगर वन योजना के तहत सोनीपत जिले में कहां पर एक नगर वन विकसित किया गया है – मुरथल
  • नगर वन योजना के तहत यमुनानगर जिले में कहां पर एक नगर वन विकसित किया गया है – सदौरा
  • केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कौन है – प्रकाश जावेडकर
  • हरियाणा के कितने गांवों में कोविड़ वाटिका स्थापित की जाएगी – 1100
  • हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कितने स्मार्ट प्लेवे स्कूल खोलने का निर्णय लिया है – 1000
  • हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति कौन बने हैं – डॉ. समर सिंह
  • पंचकूला में 9 करोड़ की लागत से बने रोजगार भवन का उद्घाटन किसने किया – सीएम मनोहर लाल खट्टर
  • हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत किसने की – जयप्रकाश दलाल
  • हरियाणा में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम कितना ऋण लिया जा सकता है – 3 लाख
  • हरियाणा के किस जिले में टीसुजुकी कंपनी प्लांट लगाने जा रही है – झज्जर
  • बाबा बंदा सिंह बहादुर ट्रस्ट लोहागढ़ फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन कौन होंगे – मुख्यमंत्री
  • प्रदेश में शिक्षकों की गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लिए एक आदर्श संस्थान विकसित करने के दृष्टिगत हरियाणा सरकार ने किस इंस्टिट्यूट को शुरू करने का निर्णय लिया है – स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन टीचर एजुकेशन
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राज्य के 2 एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों को वास्तव में उनके लिए बनाई गई योजना को लाभ मिले इस दिशा में पहल करते हुए किस योजना को शुरू किया है – किसान मित्र योजना को
  • मनरेगा के तहत मजदूरी देने के मामले में हरियाणा कौन से स्थान पर है – प्रथम
  • कौन हरियाणवी यूनिसेफ इंडिया के अर्जेंट हेल्प कैंपेन की आवाज बनी है – मानुषी छिल्लर
  • प्रथम चरण में हरियाणा के कितने तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जा रहा है – 24
  • हरियाणा के किस जिले में इंडियन ऑयल के दूसरे अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केंद्र की आधारशिला रखी गई है – फरीदाबाद
  • पंडित जसराज का संबंध किस जिले से है – फतेहाबाद (पीली मंदोरी)
  • पंडित जसराज का निधन कब हुआ – 17-08-2020
  • पंडित जसराज का जन्म कब हुआ – 28-01-1930
  • हरियाणा ने किस देश को गेहूं निर्यात किया है – लेबनान
  • हरियाणा सरकार की सपना योजना के तहत 7000 गांवों में से कितने गांवों तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति का लक्ष्य हासिल कर लिया है – 4878
  • हरियाणा सरकार ने गन्ने के भाव में कितने रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी की है – 10 रुपए क्विंटल
  • हरियाणा दिवस समारोह और स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कौन सी मोबाइल ऐप को लांच किया – खेलो हरियाणा
  • हरियाणा का सबसे वायु प्रदूषित जिला कौन सा है – फतेहाबाद
  • हरियाणा का सबसे कम प्रदूषित जिला कौन सा है – पलवल
  • पहलवान बजरंग पूनिया की शादी किससे हुई – संगीता फोगाट
  • एशियन महिला शूटर रैंकिंग में मनु भाकर कौन से स्थान पर रही – पहले
  • एनीमिया मुक्त भारत अभियान में हरियाणा कौन से स्थान पर रहा – पहले
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलो इंडिया खेलो का आयोजन कहां हुआ – पंचकूला
  • हरियाणा के EWS वाले उम्मीदवारों को हरियाणा पुलिस में कितने वर्ष की छूट दी जाएगी – 5 वर्ष
  • हरियाणा की चीनी मिलों में गन्ने के अवशेषों से जैव इंधन तैयार किया जाएगा तो सबसे पहले इसकी शुरुआत कौन से जिले से होगी – कैथल
  • फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा सप्लाई सेंटर कहां पर बनाया जा रहा है – मानेसर
  • डिजिटल हरियाणा हेतु कौन सा पोर्टल बनाया जा रहा है – ग्राम दर्शन पोर्टल
  • खुले में शौच मुक्त होने पर हरियाणा को कौन सा पुरस्कार मिला – पहला
  • हरियाणा में बिजली घरों के अलावा और कहां पर बिजली बिल जमा करवा सकते हैं – डाकघर में
  • किराए पर कृषि यंत्र लेने के लिए हरियाणा के किसानों को कौन सी ऐप डाउनलोड करनी होगी – सीएचसी फार्म मशीनरी
  • छात्राओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने कौनसी परिवहन योजना शुरू की है – छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना
  • आपका मित्र शैक्षणिक व्हाट्सएप चैट बोट का शुभारंभ हरियाणा में किसने किया – मनोहर लाल खट्टर
  • हाल ही में सिरसा के रमेश गोयल को कौन सा पुरस्कार मिला है – वाटर हीरो पुरस्कार
  • हरियाणा के किस शहर में फिल्म सिटी और एग्रो मॉल भी शुरू होगा – पिंजोर
  • हरियाणा की कौन सी खिलाड़ी वूशु में विश्व चैंपियन बनी है – पूनम खत्री (बहादुरगढ़) अब रोहतक
  • हरियाणा के किस शहर की नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है – नूंह
  • हाल ही में कौन सी नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया – झज्जर
  • हरियाणा प्रदेश की पंचायत में महिलाओं की भागीदारी कितनी है – 50%
  • वृक्षा बंधन की शुरुआत किसने और कब की –  मनोहर लाल खट्टर ने  3 अगस्त 2020 को
  • महिला एवं किशोरी सम्मान योजना में कितने वर्ष तक महिलाओं को हरियाणा सरकार मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन देगी – 10-45 वर्ष
  • वर्तमान में कौन सी विधानसभा चल रही है – 14 वीं
  • मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के कौन से नंबर के मुख्यमंत्री हैं – 10वें
  • 14 वीं विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन है –  ज्ञान चंद गुप्ता
  • हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल कौन है – सत्यदेव नारायण आर्य
  • हरियाणा के वर्तमान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य कौन से नंबर के राज्यपाल हैं – 17वें
  • देश की पहली गधी के दूध की डेयरी कहां खुलेगी – हिसार
  • हरियाणा में ओल्ड गुरुग्राम मैं मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए कितने किलोमीटर लंबे कोरिडोर को मंजूरी प्रदान की गई है – 28.80km
  • मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का उद्घाटन किसने किया – मनोहर लाल खट्टर
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 15 अगस्त 2020 को कहां से तिरंगा झंडा फहराया – पंचकूला
  • उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 15 अगस्त 2020 को कहां से तिरंगा झंडा फहराया – गुरुग्राम
  • हरियाणा राज्य स्तर पर तिरंगा झंडा कहां फहराया गया – चंडीगढ़
  • गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को मनोहर लाल खट्टर ने कहां पर ध्वज फहराया – जींद
  • हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गणतंत्र दिवस 2020 पर कहां से ध्वज फहराया – करनाल से
  • हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गणतंत्र दिवस 2020 पर कहां से ध्वज फहराया – कुरुक्षेत्र
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा मुहिम की शुरुआत कहां से की – पंचकूला
  • रक्षाबंधन के दिन कौन सी मुहिम की शुरुआत की – म्हारा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा
  • हरियाणा के कौन से खिलाड़ियों को राजीव गांधी अवॉर्ड 2020 में मिला – रानी रामपाल और विनेश फोगाट
  • हरियाणा की अंबाला से सुषमा स्वराज को मरणो उपरांत 2020 में कौनसा पदम पुरस्कार मिला है – पदम विभूषण पुरस्कार
  • वर्ल्ड गेमस एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली वर्ल्ड की पहली हॉकी खिलाड़ी कौन बनी है – रानी रामपाल
  • 34 में सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किसने किया – रामनाथ कोविंद ने
  • 34 वां सूरजकुंड 2020 कब से कब तक चला – 1 फरवरी से 16 फरवरी तक
  • कला और सांस्कृतिक मामलों का विभाग मूलचंद शर्मा से लेकर किसे दिया गया है – कंवर पाल गुज्जर
  • खेलो इंडिया युवा खेल 2020 में हरियाणा में कुल कितने पदक जीते – 200
  • खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 में कौन सा संस्करण आयोजित किया गया – तीसरा संस्करण
  • खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 का तीसरा संस्करण कहां आयोजित किया गया – गुवाहाटी
  • मिनी सूरजकुंड मेले की तर्ज पर कौन सा महोत्सव हुआ – सरस्वती महोत्सव
  • अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव कहां आयोजित किया गया – आदिबद्री (यमुनानगर)
  • अंबाला बस स्टैंड का नाम किसके नाम पर रखा गया है – सुषमा स्वराज
  • 2020 में हरियाणा की किस खिलाड़ी को पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – रानी रामपाल
  • हरियाणा सरकार ने किस वर्ष को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया – 2020
  • हरियाणा का लाल डोरा मुक्त होने वाला पहला गांव कौन सा है – सिरसी (करनाल)
  • हरियाणा का पहला डिजिटल गांव कौन सा है – गुरावड़ा (रेवाड़ी)
  • वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने वाली पूनम चौहान कौन से जिले से है – पलवल
  • हरियाणा में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन कहां किया गया – रेवाड़ी
  • रोम रैंकिंग रेसलिंग 2020 में स्वर्ण पदक किसने जीता – बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, रवि कुमार
  • रोम रैंकिंग रेसलिंग कहां आयोजित की गई – इटली
  • अमेरिका की फोर्ब्स पत्रिका ने 2020 में दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में दुष्यंत चौटाला को कौन से स्थान पर रखा – 7वें
  • वर्तमान में हरियाणा में कितनी बुढ़ापा पेंशन मिलती है – 2250
  • हरियाणा में 2020-21 में कुल कितना बजट रखा गया है – 142343.78 करोड़
  • 2020 में हरियाणा सरकार पर कर्ज बढ़कर कितना हो गया है – 198700 करोड़
  • बजट का कितने प्रतिशत खर्च शिक्षा पर होगा – 15%
  • हॉस्टलों में एससी छात्रों के लिए कितनी फीसदी सीटें आरक्षित की गई है – 20%
  •  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!