As HTET 2020 organised on 02 & 03 Jan 2021, Applicants can download their respective OMR Sheet from 02:00 PM on 09-01-2021 till 60 Days. Applicant need to deposit Fee online of Rs 100/- to download OMR Sheet from the official website i.e www.bseh.org.in.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित HTET 2020 में अपीयर होने वाले सभी परीक्षार्थिओं को सूचित किया जाता है कि यदि कोई आवेदनकर्ता अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड करना चाहता है तो वह दिनांक 09-01-2021 02:00 PM से 60 दिनों तक ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकता है । इसके लिए परीक्षार्थी को 100/- रुपये फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। BSEH द्वारा दिनांक 09-01-2021 को ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए www.bseh.org.in पर लिंक जारी कर दिया जायेगा।